स्टार प्लस का शो ये रिश्ते हैं प्यार के इन दिनों टीआरपी में काफी अच्छी रैंक हासिल कर रहा है| पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अबीर की माँ ने मिष्टी और अबीर के रिश्ते को तुड़वा दिया है आने वाले एपिसोड में आप शो में वेडिंग फंक्शन होते हुए देखेंगे|
Third party image reference
टैली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही शो में वेडिंग फंक्शन दिखाएं जाएंगे| जिसमें एक्ट्रेस हैली शाह की शादी दिखाई जाएगी| जिसकी शूटिंग भी सीरियल के सेट पर शुरू हो चुकी है|
Third party image reference
शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स यह वेडिंग ट्रैक लेकर आए हैं| जिसमें पहले संगीत और फिर शादी दिखाई जाएगी| संगीत सेरिमनी में हैली शाह बेहद खूबसूरत लहंगा चोली में नजर आने वाली है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है|
Third party image reference
हैली शाह ने शो में अबीर की दोस्त के रूप में एंट्री की है वही कुहू शो में हैली की वेडिंग प्लानर के रूप में नजर आने वाली है| वही मिष्टी को यही लगेगा कि सगाई तोड़ने के बाद अबीर इतनी जल्दी move on कर चुका है|