
पहनी नजर आई रानी मुखर्जी

अब हाल ही में मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आई रानी मुखर्जी को ही ले लीजिए. रानी मुंबई एअरपोर्ट पर एक ख़ास ब्लैक लेदर जैकेट पहनी नजर आई. इस जैकेट की ख़ास बात यह हैं कि इसकी कीमत आपकी और हमारी उम्मीद से कई गुना ज्यादा हैं. जानकारी के मुताबिक रानी के द्वारा पहनी गई इस ब्लैक जैकेट की कीमत पुरे 1 लाख 30 हजार रुपए हैं. आम लोगो के लिए यह कीमत कही ज्यादा हैं लेकिन इन सितारों के लिए इस तरह के महंगे कपड़े पहनना आम बात हैं. हम यदि 1 हजार की जैकेट भी खरीद ले तो उसे सालो तक घिसते रहते हैं लेकिन ये सितारे इन महँगी ड्रेस को एक दो बार पहनने के बाद छोड़ देते हैं.
रानी मुखर्जी 90 के दशक में काफी पॉपुलर अभिनेत्री हुआ करती थी. हालाँकि उनकी पॉपुलैरिटी अब भी बरकरार हैं लेकिन उनकी फिल्मो की लिस्ट अब धीरे धीरे कम होती जा रही हैं. रानी आखिरी बार हिचकी फिल्म में नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल तो नहीं कर पाई थी लेकिन रानी के प्रसंसको ने उनके जोरदार अभिनय को सराहा था.
रानी की अगली फिल्म का नाम 'मर्दानी-2' है. रानी अपनी बेटी आदिरा के जन्म और परवरिश की वजह से अब तक लम्बे ब्रेक पर थी. लेकिन अब वो अपनी आने वाली इस फिल्म का जल्द ही प्रमोशन शुरू करने वाली हैं.