टीवी की संस्कारी बहू श्वेता तिवारी कुछ दिन पहले अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ चल रही अनबन को लेकर चर्चा में आई थी। इसी अनबन के कारण वह अपने पति से अलग हो गई और अब अपने दोनो बच्चों को अकेले ही पाल रही है। हाल ही में श्वेता ने टीवी इंडस्ट्री में वापिस की है। इस समय वह ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरिज 'हम तुम एंड देम' में नजर आने वाली है।
हाल ही में रिलीज हुए सीरीज के ट्रेलर में श्वेता अपनी संस्कार बहू वाली इमेज को छोड़ कर बोल्ड अवतार में नजर आ रही है। जिसमें वह एक्टर अक्षय ओबेरॉय के साथ इंटिमेट सीन दे रही है। इन सीन्स में वह दोनों काफी रोमंटिक नजर आ रहे है। इसमें उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है।इसी के साथ श्वेता सोनी टीवी के शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही है। इसमें श्वेता वरुण बड़ोला और अंजलि ततरारी के साथ लीड रोल में है।