
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : चीन में कोराना वायरस का खौफ का असर अब जिले में भी देखने को मिल रहा है। मुर्गे के मीट के शौकीन डर से गए हैं। इसका सीधा प्रभाव मुर्गे के मीट के व्यवसाय पर दिखने लगा है। इस संबंध में जब संवाददाता ने पड़ताल किया तो कुछ मुर्गे के मीट बेचने वाले व्यवसायियों ने बताया कि पहले से बिक्री लगभग 25-30 फीसद घट गई है। जबकि मटन व मछली की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। वहीं मुर्गे की मीट के सबसे बड़े व्यवसाई परवेज ने बताया कि स्वस्थ्य मुर्गा का मीट पर भी लोग संदेह कर रहे हैं। जबकि मुर्गे के मीट पर कोरोना वायरस का कोई प्रभाव नहीं है। इधर अस्पताल मोड़ के पास मुर्गे की मीट बेचने वाले मुन्ना तथा टुनटुन ने बताया कि बिक्री प्रभावित हो गया है। लेकिन मुर्गे की कीमत अभी भी पाल्ट्री फार्म वाले स्थिर रखे हैं। बिक्री कम होने के बावजूद कीमत में किसी प्रकार की गिरावट नहीं हो रहा है। इधर, नईसराय में बकरे की मीट काटकर बेचने वाले सौदागर तथा मुन्ना मियां ने बताया कि कोरोना वायरस का कोई प्रभाव मीट व्यवसाय पर नहीं पड़ा है। मुर्गा के मीट खाने वाले अब बकरे की मीट पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिए हैं। यहां बता दें कि कोराना वायरस के खौफ का कोई असर बकरे के मीट तथा मछली व्यवसाय पर नहीं पड़ा है। नानवेज के शौकीन लोगों की पहली पसंद बकरे की मीट तथा ताजी मछली हो गई है। आंध्र प्रदेश से आने वाले चलानी मछली का बाजार में कुछ हद तक गिरावट कोरोना वायरस के कारण पड़ा है। रेल की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी
संवाद सहयोगी, हिलसा : स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर रेलवे क्रॉसिग के पास शनिवार को रेल के चपेट में आने से पूरी तरह से जख्मी होने का खबर है। आनन-फानन में परिजन उपचार कराने के लिए पटना ले गए। बताया जाता है कि एक लड़का हाथ में मोबाइल कान में इयर फोन लेकर रेलवे मार्ग से जा रहा था। इस दौरान हिलसा रेलवे स्टेशन से उत्तर रेलवे क्रॉसिग के पास हॉर्न बजाते हुए ट्रेन पार कर रहा था। इसी दौरान रेलवे मार्ग से हटटे- हटते ट्रेन के चपेट में आ जाता है और उसकी हाथ उसी जगह पर कट जाती है और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो जाता है। परिजन को जानकारी मिली तो तुरंत उस स्थान पर आए और अनुमंडल अस्पताल में बिना इलाज कराए ही पटना लेकर चले गए। हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक युवक की हाथ पैर दोनों बुरी तरह से जख्मी हैं। लोगों से अपील की है कि कान में इयरफोन और हाथ में मोबाइल लेकर रेलवे लाइन से न जाएं।