
महिम ने कहा, 'मुझे अपने राज्य संघ को अच्छे से चलाना है जो फिलहाल ठीक से नहीं चल रहा है। मैंने अपना इस्तीफा राहुल जौहरी को भेज दिया है। मुझे विश्वास है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। मैंने बोर्ड सचिव जय शाह को पहले ही बता दिया था कि यदि मैं प्रदेश संघ का प्रभार नहीं लेता तो वहां काम सुचारू रूप से नहीं चल पाता। मैंने चुनाव भी इसलिए ही लड़ा था।'
महिम के इस्तीफा के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय में शुरू होगा।