
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचने वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर ने कहा है कि राहुल द्रविड़ के कारण ही वह अपने करियर में यहां तक पहुंच पाये हैं. नायर ने कहा कि द्रविड़ ने ही उन्हें आईपीएल में खेलने का अवसर दिलाया था. उसी कारण वह आगे बढ़ने में सफल रहे. नायर ने एक चैट शो में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं आज जिस स्तर का क्रिकेटर बना हूं, उसमें द्रविड़ की अहम भूमिका रही है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए मुझे आईपीएल में अवसर दिये थे.'
रणजी में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले नायर ने कहा, 'द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी का मेरे जैसे घरेलू क्रिकेटर पर इतना भरोसा दिखाना, सचमुच काफी उत्साहजनक था और मैंने स्वयं से कहा कि मैं भी आईपीएल में खेल सकता हूं.' भारत की ओर से छह टेस्ट और दो एकदिवसीय खेलने वाले नायर ने कहा, 'मैं आईपीएल में खेल सकता हूं. यह काफी प्रेरणादायी था और उनके द्वारा मौका मिलने से मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है.' द्रविड़ के मार्गदर्शन में ही नायर ने दो आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला है. वह इन दोनों फ्रेंचाइजी के 'मेंटॉर' भी रहे थे. नायर ने कहा, 'जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैं हमेशा ही उनसे प्रेरित रहा हूं.