
कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने देशहित के लिए यह लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का रिएक्शन आया है. कमाल आर खान (KRK) ने पीएम मोदी (PM Modi) के लॉकडाउन बढ़ाने पर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
PM #Modi ji has increased #Lockdown2 till 3rd May 2020! It’s superb! But again Modi ji didn’t say that how will these people survive without money, who are struck somewhere in lockdown? These people must be allowed to go to their homes, otherwise many will die without food.
284 people are talking about this
इस ट्वीट में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने को लेकर गरीबों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया है, 'प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जो अच्छा है. लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने ये नहीं बताया कि जो लोग लॉकडाउन में कहीं फंस गए हैं, वह बिना पैसे के जिंदा कैसे रहेंगे.'
कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने आगे लिखा, 'इन लोगों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वरना, बहुत से लोग बिना खाने के मर जाएंगे.' कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्टर कमाल आर खान अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते नजर आते हैं. ऐसे में उनका यह ट्वीट सुर्खियों में आ गया है.