देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मुंबई से भी ज़्यादा हो गए हैं. संक्रमण के मामले में मुंबई अब तक दिल्ली से आगे थी. दिल्ली में गुरुवार सुबह के आँकड़ों के मुताबिक़ अब कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 70390 हो गई है जबकि मुंबई में संक्रमण के मामले 69528 हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3788 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में 24 घंटों में 1118 नए मामले मिले. हालांकि संक्रमण से होने वाली मौतों के मामले में दिल्ली मुंबई से पीछे है और स्थिति बेहतर है.
दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 2365 लोगों की मौत हुई है जबकि मुंबई में 3964 लोग अब तक संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं.
कोरोना टेस्ट के आँकड़े
दिल्ली में अब तक कुल 4.2 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली में टेस्टिंग रेट हर 10 लाख लोगों में 22142 है. जबकि मुंबई ने अब तक 2.94 लाख टेस्ट किए हैं और यहां टेस्टिंग की दर प्रति 10 लाख में 22668 है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था. जबकि मुंबई में पहला मामला 11 मार्च को आया.