रायपुर जिले में पत्नी के आशिक का बार-बार फोन आने से परेशान पति ने पत्नी का गला घोंटकर मार डाला. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद फिल्म की तरह कहानी गढ़ लिया. बीवी की हत्या करने के बाद डायल 112 में फोन लगाया. डायल 112 में पहुंचे पुलिस जवानों को युवक ने बताया कि रास्ते में पति-पत्नी को 3 अज्ञात आदमियों ने रोक लिया था.
बाइक के पीछे बैठी पत्नी के मोबाइल पर उसके आशिक का बार-बार फोन आ रहा था. जिसके चलते दोनों के बीच रास्ते में ही जमकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान पति ने अपनी बीवी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है