अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के बाद से पूरे बॉलीवुड में हलचल तेज होती दिखाई दे रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह को लोग उनके काम को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि रविवार को सुशांत सिंह की मुंबई बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाने से मौत हो गई थी. जिसकी पुलिस जांच अभी चल रही है, सोमवार को आई पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है, हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि यह आत्महत्या है या मर्डर?. हालांकि अभी फॉरेंसिंक रिपोर्ट आना बाकि है जिससे यह पता चल सकेगा कि उनकी मौत कितने बजे हुई है. बहरहाल इस बीच सुशांत सिंह की मौत को लेकर तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, हालांकि लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि इतना उमदा एक्टर अचानक एक दम से शांत कैसे हो सकता है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड के काले सच का पर्दाफाश किया है, हाल ही में फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट कर सुशांत को श्रद्धांजलि दी थी, साथ ही अपना दुख भी जाहिर किया था. ट्वीट में शेखर ने कहा था कि मैं जानता था तुम कितने परेशान थे, लेकिन तुम्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था. वहीं इस बीच सुशांत सिंह की खुदकुशी मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है, कंगना ने कहा कि मुझे सुशांत की मौत पर बेहद दुख है, लेकिन इस मौत का जिम्मेदार काफी हद तक बॉलीवुड है.
कंगना ने कहा, ‘सुशांत की मौत ने हम सबको तोड़कर रख दिया है. मगर कुछ लोग इस बात में माहिर हैं कि कैसे इसके उलट बात कहनी है. वह कह रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है, वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते