UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: इस वर्ष की यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 50 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए हैं। इनमें से 27 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल परीक्षा में और 23 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की इस वर्ष की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज, 27 जून को दोपहर 12 बजे घोषित किये जाने की आधिकारिक जानकारी दी गयी थी। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे चुके छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य के आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित परिषद से सम्बद्ध विद्यालयों में इस वर्ष की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 50 लाख से अधिक छात्र सम्म्लित हुए थे। इनमें से 27 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में बैठे थे जबकि 23 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा एक साथ की जाएगी।
ऐसे कर पाएंगे चेक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दे चुके परीक्षार्थियों को अपना यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित परीक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 और विषयवार अंकों के साथ अंक-तालिका स्क्रीन पर देख पाएंगे। छात्रों को दिये गये बटन पर क्लिक करके रिजल्ट का प्रिंट ले लेना चाहिए और सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
इसके साथ ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर भी देख पाएंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020: कम अंक आने पर ये करें
जिन छात्रों के मार्क्स यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 में कम आते हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। ऐसे छात्र जो कि अपने यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 से असंतुष्ट होते हैं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बाद में उपलब्ध कराये जाने वाले स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही, जिन जो छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में किसी भी एक विषय में फेल हो जाते हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा उस एक विषय की परीक्षा फिर से देने का मौका दिया जाएगा।